नानी ने नाबालिग को बनाया कॉल गर्ल : होटल में ऑन डिमांड पर भेजी जा रही थी किशोरी ; ऐसे होता था सौदा

नानी ने नाबालिग को बनाया कॉल गर्ल : होटल में ऑन डिमांड पर भेजी जा रही थी किशोरी ; ऐसे होता था सौदा

UP News : आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एजेंट किशोरी से ऑन डिमांड होटलों में देह व्यापार कराता था। किशोरी की नानी ही उससे देह व्यापार कराती थी। पुलिस ने होटल अंश पैलेस में छापा मारा, जहां से नानी और ग्राहक समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, होटल संचालक फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एजेंट, नानी और ग्राहक को चालान कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, ताजगंज स्थित गांव करबना में बृहस्पतिवार रात को होटल अंश पैलेस से मुक्त कराई गई किशोरी को एजेंट ऑन डिमांड लेकर जाता था। किशोरी को होटलों में भेजने पर नानी पैसा लेती थी। एजेंट ऑटो चालक है। होटल से मुक्त कराई गई किशोरी वर्ष 2019 में मुरादाबाद के रेड लाइट एरिया से मुक्त कराई गई थी।

उसे आश्रय गृह में रखा गया था। वहां से उसे नानी ले आई थी। उन्होंने लिखकर दिया था कि वह अब बेटी को देह व्यापार में नहीं जाने देगी। लेकिन, अब फिर से किशोरी से देह व्यापार कराया जा रहा था। होटल से गोपालपुरा, शमसाबाद निवासी डूंगर उर्फ भोला, तुलसी नगर (ताजगंज) निवासी बलवीर और किशोरी की नानी को पकड़ा गया था। वहीं होटल संचालक रामकुमार यादव फरार है। मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलवीर ग्राहक है।

यह भी पढ़े चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एजेंट व्हाट्स एप पर भेजता था फोटो
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि भोला ऑटो चालक है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डाल रखा है। ग्राहक कॉल करते हैं। वह ग्राहक की मांग के हिसाब से फोटो भेज देता है। सौदा तय होने पर किशोरी को लेकर जाता था। उसे कमीशन के रूप में रकम मिलती थी। बाकी अन्य लोग लेते थे।

यह भी पढ़े 12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम

वहीं जिस एनजीओ ने पुलिस से शिकायत की, उनके पास किशोरी की पूर्व में जमा कराई गई कक्षा 5 की अंकतालिका है। इसके हिसाब से उसकी उम्र 17 साल है। किशोरी को आशा ज्योति केंद्र में भेजा गया है। आरोपियों के मोबाइल भी चेक किए गए। इसमें कई लोगों को किशोरी के फोटो भेजे जाने की पुष्टि हुई। वहीं काफी डाटा डिलीट कर दिया गया है। इसकी रिकवरी के लिए मोबाइलों को फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है।


शहर के कई होटलों में शिकायत
ताजगंज, सिकंदरा, रकाबगंज, न्यू आगरा के गेस्ट हाउस और होटलों में कई बार देह व्यापार पकड़ा जा चुका है। दिवाली पर ताजनगरी स्थित एक होम स्टे में युवती ने हंगामा किया था। जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया था।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान