पति को फोन कर बोली - मैं नदी में कूदने जा रही हूं, फिर...
देवरिया/बलिया। देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्तीपार-भागलपुर पुल से एक महिला उफनाई सरयू नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छान बीन शुरू करने के साथ ही गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश करा रही है।
सलेमपुर कस्बे के हरैया लाला निवासी प्रदीप गुप्ता की पत्नी गुड्डी देवी.(42) रविवार की सुबह घर से मंदिर जाने की बात कह कर निकली और आटो से भागलपुर पुल पर पहुंच गयी। इसके बाद पति को फोन कर बोली, नदी में कूदने जा रही हूं। फिर, पुल के फुटपाथ पर अपना पर्स, आधार कार्ड, मोबाइल समेत अन्य सामान रखकर नदी में कूदने के लिए रेलिंग की तरफ बढ़ी तो आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। लेकिन वह नदी में छलांग लगा दी। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। नदी में महिला के कूदने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश शुरू करा दी। लेकिन नदी में उफान की वजह से देर तक सफलता नहीं मिल पाई थी।
Comments