बलिया में अप्रत्याशित घटना : खेल-खेल में भाई से भाई को झपट ले गई मौत
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में शुक्रवार की शाम खेल-खेल में एक भाई पेड़ पर फंदा लगाने की एक्टिंग करने लगा और संतुलन बिगड़ने से वह फंदे पर झूल गया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बताया जा रहा है कि छोटेलाल के पुत्र आनंद (13) और डेविड (10) आसपास के बच्चो के साथ अपने दरवाजे पर खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों भाइयों में किसी बाद को लेकर मामूली विवाद हुआ। आनंद पेड़ के पास बोरे में रखी गिट्टी पर चढ़ गया। भाई को चिढ़ाने के लिए पेड़ की डाल पर गमछे का फंदा बनाकर अपना सिर डाल दिया, तभी उसका बोरे से पैर फिसला और वह छटपटाने लगा।
डेविड ने सोचा कि आनंद मजाक कर रहा है। पास ही खेल रही एक लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन देर हो चुकी थी। बच्चों के पिता मजदूरी करने गए थे, जबकि मां रामावती देवी बकरी चराने गई थी। घर पर दादा थे, जो दूसरी तरफ बैठे थे। आनंद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। रोते-रोते सभी का बुरा हाल है।
Comments