चमकें बलिया बेसिक के दो सितारें : अंजली तोमर और धर्मात्मा यादव करेंगे राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व
Ballia News : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार पर आयोजित जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में 25 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी डा. सुमित भास्कर की देखरेख में सम्पन्न प्रतियोगिता में जनपद के विभिन शिक्षा क्षेत्रों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने निर्णायक समिति के सामने कहानी सुनाई। कहानी का शीर्षक था 'मेरी माटी मेरा देश।'
निर्णायक समिति द्वारा प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर तथा जूनियर स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय निहालपुर गड़वार के सहायक अध्यापक धर्मात्मा यादव को विजेता घोषित किया गया। विजेता दोनों शिक्षक राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक समिति में डा. शिव जी गुप्ता, रामयश जोगी, अशफाक, रामप्रकाश, जानू राम, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डा सुमित भास्कर ने विजेताओं व प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments