Road Accident in Ballia : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत
Ballia News : एनएच 31 पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव से सटे उमा देवी नेत्रालय के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमन सिंह बाग रोड निवासी लखन गुप्ता (33) किसी काम से बलिया से फेफना जा रहे थे। वायना गांव स्थित उमा देवी नेत्रालय के पास सामने से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में लखन गुप्ता की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लखन की मौत से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है।परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। लखन गुप्ता चमन सिंह बाग रोड में जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments