Road Accident in Ballia : पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत, दो घायलों में एक रेफर

Road Accident in Ballia : पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत, दो घायलों में एक रेफर

Ballia News : फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में ​ई-रिक्शा चालक व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने ई-रिक्शा चालक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वहीं घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ई-रिक्शा चालक मलकपुरा निवासी मेराज (40) माल्देपुर से सवारी लेकर फेफना की तरफ जा रहा था। अभी दरामपुर गांव के पास पहुंचा ही था, तभी बलिया की ओर से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे ई-रिक्शा सवार खोड़ी पाकड़ निवासी उषा खरवार (55) पत्नी उमेश खरवार की मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा में बैठी मुन्नी देवी (35) पत्नी बृजेश खरवार (निवासी खोड़ीपाकड़) के साथ ही ई-रिक्शा चालक मेराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल

Post Comments

Comments