बलिया : अतिक्रमण और जलजमाव से निजात को DM शख्त, निरीक्षण कर दिया ऐसा निर्देश
On
बलिया। बरसात के मौसम को देखते हुए जलजमाव की समस्या ना हो, इसको लेकर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही गम्भीर हो गए हैं। शनिवार को एसपी देवेंद्र नाथ, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन व नपा के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सिविल लाइन क्षेत्र के प्रमुख नालों को देखा। उन्होंने कहा कि अगर नाले के ऊपर कहीं भी कोई अतिक्रमण है या किसी वजह से कहीं नाले का पानी रुका है तो उसके लिए हर जरूरी उपाय करें। पम्पिंग सेट से पानी निकास के लिए पहले से तैयार रहें। स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में मोहल्लों में जल जमाव नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी सबसे पहले कुंवर सिंह चौराहे पहुंचे और एनसीसी तिराहे से आने वाले नाले का निरीक्षण किया। उसमें पानी का बहाव सही से नहीं होने पर कारण जाना। नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला सही ढंग से बहे, इसके लिए जो कुछ करना है करें। अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसे सख्ती से तत्काल हटवाएं।
पुलिस लाइन व एसपी आफिस में शुरू हुआ जलभराव
बरसात अभी शुरू हुई कि पुलिस लाइन व एसपी आफिस में जलभराव की समस्या होने लगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया इसके लिए तत्काल कोई उपाय किया जाए। पंपिंग सेट लगाकर लगातार पानी को एक तरफ से दूसरी ओर छोड़ा जाए। इसका ध्यान रहे कि पानी कटहल नाले में ही जाए।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments