बलिया : ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, घर में घुस कर लाखों का माल ले उड़े चोर
सिकंदरपुर, बलिया। दो दिन पूर्व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दो विद्यालयों में हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी कर भी नहीं पाई थी, तब तक मंगलवार की रात चोरों ने घर में घुस कर लाखों का माल पार कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी। हालांकि पुलिस चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है, पर इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।
क्षेत्र के सन्दवापुर निवासी जितेन्द्र राय (पत्रकार) के परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे। इसी बीच घर के बाहर स्थित शौचालय के सहारे चोर मकान के अंदर प्रवेश कर गए और एक कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी को खोलकर उसमें से 19 हजार नक़द सहित सोने का 10 थान गहने ले कर चंपत हो गए, जिसमें सोने की चार कंगन, दो चेन, दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक नथिया शामिल था।
अर्धरात्रि के बाद जितेन्द्र राय की पत्नी ने घर के अंदर की सभी लाइट को बुझा देखा तो उनका माथा ठनक गया। वह कमरे में गईं तो वहां का नजारा देख जोर जोर से चिल्लाने लगी। पत्नी की आवाज सुन पहुंचे परिजनों ने देखा कि आलमारी में रखा सारा जेवर सहित नकदी गायब है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अजीत कुमार पाठक
Comments