बलिया : किसानों के लिए वरदान साबित होगा हरा सोना, सरकार देगी सब्सिडी 

बलिया : किसानों के लिए वरदान साबित होगा हरा सोना, सरकार देगी सब्सिडी 

बैरिया, Ballia News : हरा सोना कहा जाने वाला बांस अब किसानों की जिंदगी में हरियाली लाने वाला है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं और किसानों को बांस उगाने पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं छोटे काश्तकारों को एक पौधे पर 120 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। किसानों को बांस के पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। 

बांस उद्योग को बढ़ावा देने व किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए शासन ने बांस की खेती योजना को हरी झंडी दे दी है। इसमें हजारों बांस लगाए जाएंगे। शासन से वन विभाग को पिछले वर्ष  लक्ष्य दिया है।इस वर्ष अभी लक्ष्य नही आया है।शिघ्र आने वाला है। वन विभाग भी सरकारी जमीनों पर बांस लगाएगा। शेष चार हेक्टेयर के लिए किसानों को पौधे दिए जाएंगे। राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस की खेती से लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया होगा।

इससे रोजगार के लिए गांवों से शहरों की ओर हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी। किसान गांव में बंजर भूमि पर हरा सोना उगाकर अपना भविष्य संवार सकेंगे। अन्य संबंधित सामग्री के लिए बैंक से लोन दिलाया जाएगा। जिस पर किसानों को 50 प्रतिशत (पचास हजार रुपये) की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी तीन वर्ष में तीन किस्तों में दी जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

पहले साल 60 फीसद, दूसरे साल 30 फीसद व तीसरे साल 20 फीसद अनुदान दिया जाएगा। वहीं, छोटे काश्तकारों को बांस उगाने पर एक पौधे पर 120 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत क्षेत्र में प्रारंभ की जा रही बांस की खेती को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र  के किसानों की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए बकायदा प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। वन विभाग ने इसके लिए एक नंबर जारी कर उसमें नाम-पता व उपलब्ध भूमि की जानकारी मांगी है, ताकि प्राप्त जानकारी के आधार पर बांस की खेती कराई जा सकें।

यह भी पढ़े Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें

बांस की खेती के लिए किसानों को किया जायेगा जागरुक

वन क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बांस की खेती के लिए किसानों को सरकार की ओर से अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी। एक हेक्टयर पर 27000 रुपये का अनुदान मिलेगा।इसके लिए ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य आदि जनप्रतिनिधि से सम्पर्क कर किसानो को जागरूक करते हुए  इसको बढ़ावा दिया जायेगा।

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान