बलिया में ऐतिहासिक होगा सीएम का कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति
Ballia News : 21 जून को जय प्रकाश नगर सिताबदियारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों के संबंध में फेफना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक टैगोर नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में फेफना विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के पहुंचने एवं तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। कहा कि मोदी जी के 9 एवं योगी जी के 6 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा हैं। देश और प्रदेश में विकास तथा सुशाशन के नए कीर्तिमान बने हैं।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि योगी जी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इसके लिए पूरे जनपद में मंडल स्तर पर जिम्मेदारी दी गयी हैं। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के सुपुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में बलिया लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कहा कि फेफना विधानसभा व बलिया लोकसभा में विकास कार्यों की भरमार लगी हैं। जनता पुनः 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी। बैठक में कार्यक्रम संयोजक विजय बहादुर सिंह, सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष भरत राय, मोतीचंद गुप्ता, मनोज सिंह, उमेश सिंह, बृजनाथ सिंह, रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल राय आदि उपस्थित रहे।
Comments