स्कूल के खेल मैदान में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
E-rickshaw laden with liquor recovered




बैरिया, बलिया : थाने से कुछ दूरी पर स्थित बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लावारिस पड़े ई-रिक्शा पर भारी मात्रा में लदी अंग्रेजी शराब को बैरिया पुलिस ने सोमवार की देर शाम बरामद किया है। पुलिस ई-रिक्शा चालक की तालाश में जुटी हुई है। कोतवाल बैरिया राकेश सिंह ने बताया कि लावारिस बिना नम्बर ई-रिक्शा पर 10 बोतल रायल स्टेग 750 मिली, 6 बोतल रायल स्टेग 375 मिली व 8 पीएम फ्रूटी 152 पैकेट के साथ इंटर कॉलेज के मैदान से बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मैदान में दिनभर बच्चे खेलते हैं। वाहन चलाना सीखते हैं। इसलिए कई वाहन मैदान मे खड़ी रहती है। देर शाम मैदान खाली हो गया था, किंतु बिना नंबर का एक ई -रिक्शा खड़ा था, जिसे देखकर थाने के सिपाहियों को शक हुआ। वे ई-रिक्शा के पास गए, तो वहां कोई नहीं था। ई-रिक्शा पर शराब लदा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे थाने लाकर लावारिस हालत में दाखिल कर दिया। ई-रिक्शा के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments