Ballia : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित कर डीएम ने दिया सफलता का मंत्र

Ballia : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित कर डीएम ने दिया सफलता का मंत्र

Ballia News : महिला कल्याण विभाग, बलिया के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस  पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली (टाप टेन) बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र,₹5000 का डमी चेक और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सिंबल का कप एवं राजकीय इंटर कॉलेज बैरिया के किशोरी क्लब को खेलकूद कीट यथा कैरम बोर्ड ,ढोलक लूडो एवं प्रेरणादायक पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से की गई। शिक्षा पर कुछ बालिकाओं ने अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली और संबंधित परीक्षा तथा अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया। मेधावी और एनसीसी की बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने कहा कि आप लोग निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। आप लोग डिफेंस, राजनीति, विज्ञान, शिक्षा, खेल या अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं तो इसके लिए लक्ष्य तैयार कर पूरी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत करें। आप लोग हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें। आजकल महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे काम करके समाज के पुराने रूढ़िवादी धारणाओं को ध्वस्त कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एशियाई गेम्स में एक महिला खिलाड़ी के गोल्ड मेडल जीतने का जिक्र किया। कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां भी बेटियों को बढ़ावा दे रही हैं। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता रैली निकली

नव भारतीय विकास समिति द्वारा संचालित बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत बाल विवाह, बाल मजदूरी,बाल तस्करी और बाल एवं शोषण को खत्म करने के लिए जागरूकता रैली (वैन) को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

यह भी पढ़े डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी

Post Comments

Comments