अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य और बेहतर पुलिसिंग के लिए बलिया साइबर सेल प्रभारी को मिला प्रशस्ति पत्र
Ballia News : अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य और बेहतर पुलिसिंग में अपना हुनर दिखा रहे साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला को पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साइबर सेल निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मैं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहता हूं। हर कोई अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे तो कोई काम मुश्किल नहीं, चाहे वो पुलिसिंग हो या कोई और कार्य।
बता दें कि निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 2020 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। ये पुलिसिंग के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर अपने परिवार के साथ हिस्सा लेते है। पुलिस विभाग में आज भी ऐसे लोग हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संजय शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता शुक्ला ने रक्त दान किया। अबतक पति पत्नी दोनो ने सात बार रक्त दान कर चुके हैं। संजय शुक्ला के साथ उनकी पत्नी विनीत शुक्ला भी पीड़ितों की सेवा में तन्मयता से साथ रहती है।
Comments