बलिया : 18 दिन बाद FIR, तीन नामजद
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में युवक को मारपीट कर पैर तोड़ने के मामले में घटना के 18 दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई घायल युवक की मां की तहरीर पर किया है।
युवक की मां लालसा देवी ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि 10 अक्टूबर की शाम उनका पुत्र चंचल खेत से घर लौट रहा था, तभी गांव के काली मंदिर के पास पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही मनीष, विक्की और हीरा व कुछ अन्य अज्ञात युवकों द्वारा चंचल को बुरी तरह मारा पीटा गया। इसमें चंचल का दाहिना पैर टूट गया और सिर में भी काफी चोटें आई है।
घटना के बाद से ही घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments