बलिया में आज होगा 'गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव' का आगाज : पूर्व मंत्री ने जारी किया लोगो, देखें पूरा कार्यक्रम

बलिया में आज होगा 'गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव' का आगाज : पूर्व मंत्री ने जारी किया लोगो, देखें पूरा कार्यक्रम

Ballia News : फेफना विधानसभा क्षेत्र का हर गांव आज यानि 7 नवम्बर से अगले 20 दिनों तक खेल के रंग में रंगा नजर आएगा। 27 नवम्बर तक 'गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव' से सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लोगो भी जारी किया, जिसका स्लोगन है खेलेगा फेफना-खिलेगा फेफना।

पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि सात से 27 नवम्बर तक आयोजित इस महोत्सव में प्रतिभागियों के पंजीकरण का कार्य सम्बन्धित न्याय पंचायतों में निर्धारित केन्द्रों पर चल रहा है। इस बड़े खेल आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा की पहचान और उनमें निखार लाना है, ताकि वे भविष्य में प्रदेश और राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर सकें।

न्याायत स्तर पर आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि उन प्रतिभाशाली युवाओं तक पहुंचना है, जो सुविधा एवं संसाधन के अभाव में गांव से बाहर नहीं निकल पाते। महोत्सव का आयोजन क्षेत्र के युवाओं, किसानों, पिछड़ों व आमजन के प्रिय नेता रहे स्व. गौरी भैया के व्यक्तित्व के अनुरूप भव्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े Ballia News : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, वैवाहिक समारोह से लौट रहे युवक की मौत ; दो घायल

खेल समारोह में क्रिकेट वालीबाल, कबड्डी व फुटबाल लम्बी कूद, गोला प्रक्षेप के अलावा एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 1500 मीटर व पांच किमी दौड़ का आयोजन किया जायेगा। बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर तथा सीनियर दोनों आयु वर्ग में सभी स्पर्धाओं का आयोजन होगा।

यह भी पढ़े बलिया : सर्विस तथा जीपीएफ पासबुक वर्षों से अद्यतन न किए जाने पर डीएम नाराज

त्रिस्तरीय खेल आयोजन के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर सात से आठ नवम्बर तक सोहांव ब्लाक के न्याय पंचायतों में नौ व 14 नवम्बर को गड़वार ब्लाक के न्याय पंचायतों में, 15 से 16 नवम्बर तक हनुमानगंज ब्लाक के आंशिक न्यायपंचायत अंजोरपुर सागरपाली, मिठ्ठा व करनई का एक साथ गौरी भैया स्टेडियम सागरपाली में आयोजन होगा।

पूर्व मंत्री ने बताया कि 17 से 18 नवम्बर तक ब्लाक खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड गडवार खेल मैदान, 21 से 22 नवम्बर तक ब्लाक खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड सोहांव के नरही खेल मैदान में आयोजित होगा। न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर की स्पर्धा में सफल खिलाड़ी 25 से 27 नवम्बर तक गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव के मुख्य मुकाबले नरही खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कहा कि यदि यह आयोजन सफल रहा तो इसे जिला स्तर पर भी कराया जाएगा।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान