बलिया : लाल बालू के खिलाफ बैरिया SDM का तेवर तल्ख, थानाध्यक्षों को किया अलर्ट

बलिया : लाल बालू के खिलाफ बैरिया SDM का तेवर तल्ख, थानाध्यक्षों को किया अलर्ट


बैरिया, बलिया। बिहार से आने वाले अवैध ओवरलोड लाल बालू को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने शनिवार को एक पत्र जारी कर तहसील के संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि बिना परमिट लाल बालू को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। लाल बालू लदे वाहनों को सोनबरसा स्थित नवीन कृषि उपमंडी में खड़ा कराकर सूचना तत्काल मुझे दी जाए। 
उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बिहार से सड़क मार्ग द्वारा आने वाले लाल बालू में बहुत बड़ा खेल चल रहा है। इससे सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है। ओवरलोड ट्रकों से एनएच 31 का बुरा हाल हैं। ऐसे में लाल बालू के खेल को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया को बहुत पहले निर्देशित किया जा चुका है कि चांद दियर चौकी के पास चेक पोस्ट बनाया जाए। वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर ओवरलोड व अवैध लाल बालू के ट्रकों की निगरानी की जाए। इसके लिए जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिया है। उसकी भी तैयारी चल रही है। फिलहाल ओवरलोड ट्रकों को रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को लिखित आदेश भेजा जा चुका है। इस कार्य में उदासीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।उन्होंने आदेश की प्रति क्षेत्राधिकारी बैरिया व समस्त थाना प्रभारियों को भेज दिया है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments