बलिया : रात के अंधेरे में बाढ़ विभाग ने डाला अपने पाप पर परदा, देखें तस्वीरें
On
रामगढ़, बलिया। बारिश संग गंगा नदी में बढ़ाव से कटानरोधी कार्य ठप होने की वजह से एनएच 31 पर सम्भावित खतरों ने बाढ़ विभाग की नींद उड़ा दी हैै। परेशान बाढ़ विभाग अब अपने पाप पर परदा डालने में जुट गया है। इसकी बानगी रविवार की रात देखने को मिली। खराब मौसम और बूंदाबांदी के बीच विभाग ने रातो-रात दो-दो जेसीबी लगाकर गहरी खाई को मिट्टी डालकर पाटने में जुट गया। रात के अंधेरे में विभाग की तेजी देख लोगों का कहना है कि इतनी तत्परता पहले दिखाई गई होती तो यह नौबत नहीं आती।
गौरतलब हो कि गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव हो रहा है। नदी के डेंजर प्वाइंट किलोमीटर 27.500 के पास स्थिति भयावह दिख रही है। यहां स्पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे का सहारा लेकर नदी एनएच-31 को स्पर्श करने लगी थी, जबकि बाढ़ विभाग व कार्यदायी संस्था का कही अता-पता नहीं था। इस मामले को पूर्वांचल24 ने रविवार को प्रमुखता से फ्लैश किया। नतीजतन अफसरों की तंद्रा टूटी और रात में ही दो जेसीबी लेकर बाढ़ विभाग पहुंच गया। स्पर के दोनों तरफ खोदी गई खाई के जरिये एनएच 31 को स्पर्श कर रही नदी की धारा को रोकने का काम शुरू कर दिया गया, जो अभी तक जारी है।
रवीन्द्र तिवारी
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments