बलिया : पीड़ित थे चार, साइबर सेल ने वापस कराया 2 लाख 91 हजार ; फिर...

बलिया : पीड़ित थे चार, साइबर सेल ने वापस कराया 2 लाख 91 हजार ; फिर...


बलिया। साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। सेल ने 04 व्यक्तियों के खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गये से 02 लाख 91 हजार रूपये उनके बैंक खातों में वापस कराया है। धन वापस होते ही पीडितों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। पीड़ितों ने बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। 

रेवती थाना क्षेत्र के रेवती वार्ड नं.2 निवासी जितेन्द्र सैनी पुत्र केदार सैनी के सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के एकाउंट से 40,000/- रुपये, वार्ड नं.3 निवासी मुन्नी देवी पत्नी राजकुमार प्रजापति के सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के एकाउंट से 51,000/-रुपये, रेवती निवासी अशोक यादव पुत्र दीनानाथ यादव के सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के एकाउंट से 60000/- रुपये तथा भीमपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी स्वामीनाथ चौहान पुत्र निवासी के बड़ौदा यूपी बैंक के एकाउंट से 1,40,000/-रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया था। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी। पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्यवाही की गयी। फलस्वरूप मंगलवार को शिकायतकर्ताओं के खातों में क्रमशः 40000/-, 51000/-, 60000/-, 140000/- रुपये वापस हो गया। साइबर सेल पुलिस टीम में निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्र, आरक्षी अमरनाथ मिश्र कृष्ण मोहन शुक्ला शामिल रहे। 

Post Comments

Comments