अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी : बलिया के भाजपा विधायक ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
On
बैरिया, बलिया। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्नव गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार व उनकी गिरफ्तारी को बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने लोकतंत्र पर गला घोटने वाली घटना बताया है। श्री सिंह ने कहा कि पद और पैसे के लिए अपने पिता के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इससे इतर अपेक्षा नहीं की जा सकती है। वह कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। विधायक ने कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस की कठपुतली मुख्यमंत्री बने हुए हैं। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि अपने स्वार्थ में हमेशा लोकतंत्र का गला दबाया है। उन्होंने 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भी मीडिया पर इंदिरा गांधी ने पाबंदी लगा दी थी। उसी तरह की घटना महाराष्ट्र की सरकार ने किया है। सच लिखने व सच बोलने वाले पत्रकारों को परेशान करना कतई उचित नहीं है। उन्होंने तत्काल अर्नव गोस्वामी को रिहा करने की मांग महाराष्ट्र सरकार से किया है। साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल से इस प्रकरण को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की हैं।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments