बलिया : पत्नी की पिटाई से पति की मौत, प्रेमी समेत चार पर मुकदमा

बलिया : पत्नी की पिटाई से पति की मौत, प्रेमी समेत चार पर मुकदमा


रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव में भाईयों संग मिलकर पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी। गंभीरावस्था में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। मामले में मृतक के पिता ने रेवती थाने में तहरीर दी है।
सहतवार थाना क्षेत्र के बलेऊर गांव निवासी  रघुनाथ राजभर का आरोप है कि उसके पुत्र बब्लू राजभर की शादी करीब 10 वर्ष पहले रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी सुदामा की बेटी कोशिला के साथ हुई थी। इधर, कुछ माह से कोशिला का प्रेम प्रपंच सहतवार थाना क्षेत्र के एक युवक से चल रहा था। इसकी भनक मिलने पर बब्लू ने अपनी पत्नी से पूछताछ करने लगा, जिसके बाद कोशिला अपने मायके चली गयी। शनिवार को कोशिला ने बब्लू को गायघाट बुलाया और अपने प्रेमी तथा भाईयों के साथ मिलकर बब्लू की पिटाई की। घायलावस्था में बब्लू किसी तरह घर पहुंचा। आनन-फानन में बब्लू को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार को बब्लू की मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'



Post Comments

Comments