बलिया : कुछ यूं रही एसडीएम और आबकारी निरीक्षक टीम की सक्रियता
On
बांसडीह, बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर होली व पंचायत चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। शराब की अवैध बिक्री, मिलावटी शराब रोकने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध जगहों पर दबिशें दी जा रही हैं। इसी के मद्देनजर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य एवं आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्र में संचालित देशी शराब, बियर, अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।
सोमवार को बांसडीह प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में फोर्स के साथ बड़ी बाजार स्थित देसी शराब की भठ्ठी, कचहरी स्थित अंग्रेजी शराब, बियर की दुकान एवं शिवरामपुर स्थित शराब की दुकान पर उप जिलाधिकारी बांसडीह द्वारा औचक छापेमारी कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध शराब, मिलावटी शराब के रोकथाम के लिये स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख को भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर अधिकारियों ने संतोष जताते हुए प्रतिष्ठान संचालकों को शाशन के निर्देशानुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नकली शराब बनाए जाने और इस अवैध शराब की बिक्री को रोके जाने के लिए जनपद में टीमों का गठन किया गया है। होली पर्व और पंचायत चुनाव को देखते हुए आकस्मिक चेकिंग और छापेमारी जारी रहेगी। इस अवैध धंधे में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
विजय कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments