बलिया : राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद घोटाले की हो CBI जांच, पूर्व मंत्री ने भाजपा को घेरा

बलिया : राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद घोटाले की हो CBI जांच, पूर्व मंत्री ने भाजपा को घेरा


बलिया। सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद घोटाले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की है। उन्होंने जानकारी दी है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने पिछले दिनों उन्हें फोन कर बातचीत का प्रयास किया था।
रसड़ा में पार्टी जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री राजभर ने भाजपा व संघ पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मंदिर आम लोगों के लिए आस्था का केंद्र हो सकता है, लेकिन भाजपा व आरएसएस के लिए मन्दिर व्यापार का जरिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक जमीन 18 मार्च को 2 करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसके बाद वही जमीन 18 मार्च को ही राम मंदिर ट्रस्ट ने 18.50 करोड़ में खरीद ली। उन्होंने दावा किया है कि दोनों बार जमीन की हुई खरीद फरोख्त में गवाह वही हैं। उन्होंने जमीन खरीदने में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। 

कहा कि निर्मोही अखाड़ा इसके पहले विश्व हिंदू परिषद पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगा चुकी है। कहा कि ज़मीन घोटाले से करोड़ो भक्तो के आस्था से खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने जमीन खरीदने में हुए घोटाले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि दोनों नेता भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी बताए कि इस घोटाले के मामले में राम मंदिर निर्माण संस्था के ट्रस्टी पर कब मुकदमा दर्ज होगा ? घोटाले में संलिप्त लोग कब गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे? भाजपा के सहयोगी रहे राजभर ने रहस्योद्घाटन किया है कि उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही गहमागहमी के मध्य पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने उन्हें फोन किया था, परन्तु उन्होंने नड्डा से बातचीत करने से इंकार कर दिया।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान