बलिया : कोरोना से हार गये 27 शिक्षक और शिक्षामित्र, बीएसए ने जारी की लिस्ट

बलिया : कोरोना से हार गये 27 शिक्षक और शिक्षामित्र, बीएसए ने जारी की लिस्ट


बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  संक्रमण की जद में आये 27 शिक्षक व शिक्षामित्रों की अब तक मौत हो चुकी है।दिवंगत शिक्षक व शिक्षामित्रों की सूची शनिवार को बीएसए शिवनारायण सिंह ने जारी कर दी। इसके मुताबिक, अब तक 15 सहायक अध्यापक, 05 प्रधानाध्यापक तथा 07 शिक्षामित्रों को कोरोना ने अपना निवाला बनाया है। 
बता दें कि चुनाव प्रशिक्षण के बाद 17 अप्रैल से शुरू शिक्षक व शिक्षामित्रों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अब तक शिक्षा क्षेत्र गड़वार के उप्रावि अरईपुर के सअ अरविन्द जायसवाल, शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि थम्हनपुरा के प्रअ अनुज श्रीवास्तव, कम्पोजिट विद्यालय माल्देपुर की सअ स्वप्ना गुप्ता व प्रावि अगरसंडा के शिक्षामित्र विजय प्रताप सिंह, शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्रावि इसारपीथापट्टी की प्रअ ललिता देवी, प्रावि शेखपुर की शिक्षामित्र माया देवी, कन्या प्रावि खटंगी के सअ सुरेन्द्र राम व सुभावती देवी जूनियर हाईस्कूल रूद्रवार के सअ विवेकानंद वर्मा की जान जा चुकी है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्रावि रामगढ़ के सअ अशोक कुमार यादव, कम्पोजिट विद्यालय बिजलीपुर की शिक्षामित्र संगीता देवी व उप्रावि भागीपुर के सअ दिनेश कुमार सिंह, शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रावि कम्पोजिट विद्यालय बरौली के प्रअ महेश प्रसाद उपाध्याय, उप्रावि ताड़ीबड़ागांव के सअ अखिलेश कुमार उपाध्याय व प्रावि खनवर की शिक्षामित्र अनामिका त्रिपाठी, शिक्षा क्षेत्र सोहांव के उप्रावि रसूलपुर के सअ रियाज अहमद, शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि कटहुरा के सअ अब्दुल मन्नान, उप्रावि आमघाट के सअ राकेश, उप्रावि शाहमुहम्मदपुर के सअ महातम यादव तथा शिक्षामित्र दिनेश कुमार वर्मा भी असमय काल के गाल में समा चुके है। शिक्षा क्षेत्र सीयर के कम्पोजिट विद्यालय शमसुद्दीनपुर के सअ रिजवान अहमद व प्रावि पड़री की शिक्षामित्र गीता यादव, शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्रावि करमानपुर के सअ अमित मिश्र, शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कन्या जूहा शिवरामपुर की प्रअ प्रियंबदा ओझा, शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्रावि भरखरा की सअ पूनम सिंह, शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के प्रावि सावनछपरा के सअ उदय नारायण राम, शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय अन्दौर के प्रअ शम्भू राम तथा शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्रावि खानपुर के शिक्षामित्र विजय तिवारी की मौत हो चुकी है। 

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान