मां की गोद से 15 दिन की बच्ची छीनकर भाग गए बाइक सवार बदमाश, मचा हड़कम्प
शाहजहांपुर : 15 दिन की बच्ची के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मां की गोद से बाइक सवार बदमाशों ने 15 की दिन की बच्ची को छीन लिया। मां कुछ समझ पाती, बदमाश बच्ची को लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे जामकर बच्ची की बरामदगी की मांग शुरू कर दिया। पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है।
मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड की है। जहां संगीता अपनी सास के साथ अपनी 15 दिन की बच्ची की दवा लेकर अपने गांव महुआ दांडी लौट रही थी। बच्ची की मां का कहना है कि जैसे ही वह गांव के रास्ते की तरफ मुड़ी, बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद एक युवक उसकी गोद से 15 दिन की बच्ची को छीन लिया। बच्ची को छीनकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद महिला रो-रोकर बेहाल हो गई। घटना से गुस्साए बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने बझेड़ा चौराहे पर जाम लगा दिया है। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव कोठा मंझा निवासी रविंद्र कुमार दिल्ली की एक फैक्टरी में काम करते हैं। वह शुक्रवार को ही काम पर वापस गए थे। उनकी पत्नी संगीता ने 15 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे लेकर संगीता शनिवार को अपनी सास मिथिलेश के साथ शाहजहांपुर आई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद वे लोग वापस घर जा रहे थे। ई-रिक्शा से बझेड़ा चौराहे पर उतरने के बाद दोपहर करीब तीन बजे संगीता बच्ची को गोद में लेकर सास के साथ पैदल गांव जा रही थी। बझेड़ा चौराहे से करीब आधा किलोमीटर दूर अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने संगीता की गोद से बच्ची को छीन लिया और भाग गए। मां-दादी ने थोड़ी दूर तक पीछा करते हुए शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार भाग गए। आसपास के लोग मौके पर आ गए। जलालाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लगा। बाइक सवार बदमाश चेहरे पर मफलर बांधे हुए थे। जलालाबाद थाना प्रभारी हरपाल बालयान ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Comments