रील्स के लिए शिक्षिका का खौफनाक कदम : व्यूज के लिए छात्र के साथ किया कुछ ऐसा ; तस्वीरें वायरल
On
Viral Photo News : उत्तर प्रदेश में एक महिला टीचर अपनी रील पर अधिक व्यूज और एंगेजमेंट पाने के लिए स्कूल में एक सांप ले आईं। महिला की पहचान अमरोहा जिले के सुल्तान थेर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका नीशू के रूप में हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही इस तस्वीर में लगभग 3-5 फीट लंबा एक सांप उसके गले में लिपटा हुआ देखा जा सकता है।
स्कूल में अपने और बच्चे के गले में सांप डालकर खुद को 'खतरों की खिलाड़ी' बताने वाली महिला शिक्षक को आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक को कर्मचारी नियमावली और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा का दोषी पाया गया है। वहीं शिक्षक का कहना है कि गले में डाला गया सांप असली नहीं प्लास्टिक का था। गांव सुल्तानडेर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक नीशू के 18 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित हुए थे। वाट्सएप स्टेटस पर लगाकर उनके नीचे लिखा-खतरों के खिलाड़ी। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को बीएसए ने कार्रवाई की।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments