वीडियो बनाकर स्टाफ नर्स ने प्रेमी संग खाया जहर, दोनों की मौत
On
एटा : हत्या के मामले में फिरोजाबाद से वांछित चल रहे प्रेमी के साथ मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स नर्स गार्गी यादव ने जहर खा लिया। जहर खाने से पहले नर्स ने प्रेमी के साथ वीडियो बनाया। वीडियो में नर्स गार्गी यादव यह कहती दिख रही है कि हम अपनी मर्जी से दुनियां छोड़ रहे हैं। वह अपने घर वालों से कह रही है कि हमारी मृत्यु के बाद कोई बखेड़ा खड़ा न करें। उपचार के दौरान रविवार को गार्गी की मौत हो गई, वहीं प्रेमी सुरजीत भी मंगलवार तड़के जिंदगी की जंग हार गया।
मूलरूप से फिरोजाबाद जनपद के थाना एका क्षेत्र के गांव मदीपुर की रहने वाली 25 वर्षीय गार्गी यादव मेडिकल कालेज में तैनात थी। वह शहर के जाटवुरा मुहल्ला में दीपक गुप्ता के मकान में किराए पर रह रही थी। गार्गी के पड़ोसी गांव नगला मंधाती के रहने वाले सुरजीत यादव से प्रेम संबंध थे। शनिवार रात ड्यूटी करने के बाद गार्गी कमरे पर गई। वहां सुरजीत पहले से था। सुबह आठ बजे कमरे से उल्टी होने की आवाजें आ रहीं थीं।
सुरजीत के हत्या में शामिल होने की जानकारी होने के बाद से गार्गी बुरी तरह परेशान थी। सुसाइड नोट में लिखा कि सुरजीत को जेल जाना होगा। मैं उसे जेल जाते नहीं देख सकती। हम दोनों अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। नोट में यह भी लिखा है कि सुरजीत को झूठा फंसाया गया है। उसने हत्या नहीं की। हमारी अंतिम संस्कार एक ही चिता पर करना। एक दिन पूर्व उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाली और उस पर लिखा था अब किसी को नहीं सुनाना मेरी लुट गई दुनियां। इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट भी किए और यूजर्स ने पूछा अब ऐसा क्या हुआ, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments