बलिया : 'बेलहरी का बेसिक शिक्षा परिवार' ऐसे करेगा दिवंगत शिक्षामित्र अवधेश सिंह के परिजनों की मदद
On
Ballia News : शिक्षामित्र अवधेश सिंह की असामयिक मौत से शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक कितना मर्माहत हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। असमय दुनिया छोड़ गये अपने बीच के साथी को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रीष्मावकाश के बावजूद बड़ी संख्या बेसिक शिक्षा परिवार के सदस्य बीआरसी बेलहरी पर आयोजित शोक सभा में पहुंचे।
शोक सभा में निर्णय लिया गया कि समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक सहायता के रूप में दिवंगत साथी अवधेश सिंह के परिवार को कम से कम ₹500 की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। यह धनराशि उनके श्राद्ध कर्म से पहले उनकी पत्नी को प्रदान की जायेगी। यह भी तय हुआ कि 21 जून तक सहयोग राशि 'बेलहरी का बेसिक शिक्षा परिवार' जमा करेगा। सहयोग राशि देने में किसी को असुविधा न हो, इसलिए रजनीश प्रसाद का नंबर G.Pay Mo.no. 7376867154 दिया गया, ताकि सहयोग राशि ऑनलाइन भेजी जा सकें।
शोक सभा में अजय मिश्र, शशिकांत ओझा, हरराम शर्मा, सुरेंद्र सिंह, यज्ञ किशोर पाठक, अनुज कुमार सिंह, जय प्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, मुकेश भारती, उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, मंजूर हुसैन, दीपक उपाध्याय, दीपनारायण मिश्र, अवनीश प्रसाद, पप्पू कुमार, जितेंद्र ओझा, कुमारी सुनीता, राजनाथ यादव, मनोज कुमार, राज कुमार राम, संजय कुमार उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन बृज किशोर पाठक ने किया।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments