राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा करती है जेपी की धरती : सूर्यभान सिंह
On
बैरिया, बलिया। समाजसेवी व समाजवाद के अनुवाई सूर्यभान सिंह ने कहा कि राष्ट्र में कोई ऐसा स्थान नहीं, जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ज्योति का प्रकाश न पहुंचा हो।त्याग, तपस्या के प्रतिमूर्ति जेपी ने हमेशा लोक कल्याण में अपने को समर्पित रखा। उनकी धरती पर पैदा होने वाला समाज की भलाई के अलावा कुछ और सोच सकता है क्या ?
Purvanchal24.com से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से जरुर आता हूं, लेकिन आम जनता के लिए मेरी सोच साधारण नहीं है। जनता के हितों एवं कल्याण के लिए मैं हमेशा कम संसाधन में ही प्रयत्नशील रहता हूं और निरंतर रहूंगा भी।बिना किसी स्वार्थ व राजनीति के जनता की वेदना व अनायास हो रहे दुर्घटना से आहत होकर मैंने अपने पास से 10 लाख रुपया देकर व चन्दा मांग कर NH 31 निर्माण की अनुमति मांगी थी। लेकिन विभाग ने अनुमति न देकर कार्य ही प्रारम्भ कर दिया। मैं विभाग के प्रति संतोष व्यक्त कर रहा हूं।
श्री सिंह ने कहा कि बिना जाति वर्ग का भेद किये जनता की सेवा ही हमारी पूंजी है। मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है। समाज व किसी रचनात्मक कार्य के लिए कभी भी खड़ा मिलूंगा। जनता की सेवा मेरे सोच में है। मैं लोकनायक जी से प्रेरणा लेकर समाजवादी सोच का पोषक बना हूं। मेरे कार्य का मतलब राजनीति नहीं है। कहा कि जनता की सेवा करने के लिए राजनैतिक पद का होना आवश्यक नहीं है। इसका जीता जागता उदाहारण लोक नायक जयप्रकाश जी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments