बलिया में एक गांव ऐसा भी : अतिक्रमण ने छीनी खुशी, हालात नारकीय ; जिम्मेदार मौन
दुबहड़, Ballia News : दुबहड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत घोड़हरा के पश्चिमी एवं उत्तरी छोर पर स्थित सार्वजनिक तालाबनुमा गड्ढे का गंदा एवं संक्रामक पानी गांव की गलियों, सड़कों एवं लोगों के घरों में घुसने के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। यहां की स्थिति नारकीय हो गई है। बरसात में तो कई लोग अपने-अपने घरों और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। इसका मुख्य वजह तालाबनुमा गड्ढे पर गांव के ही कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सहन बना लिया जाना है।
घोड़हरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दर्जनों बार आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, ताकि अतिक्रमण हटे और आम जन को नारकीय जीवन से निजात मिले।लेकिन अतिक्रमण हटवाने की बात तो दूर, प्रशासन स्तर से अब तक इस सार्वजनिक गड्ढे की साफ-सफाई को लेकर भी किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। घोड़हरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती ने आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक गड्ढे की साफ-सफाई एवं सुंदरीकरण कराने की मांग की है। यही नहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दुबहड़ थाना प्रभारी से भी सहयोग मांगा है।
Comments