बलिया : थाने में महिला सिपाही से मारपीट, मां-बेटी गिरफ्तार

बलिया : थाने में महिला सिपाही से मारपीट, मां-बेटी गिरफ्तार

Ballia News : रसड़ा कोतवाली परिसर स्थित महिला हेल्प डेस्क में महिला सिपाही के साथ उलझी मां-बेटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई महिला सिपाही सुषमा की तहरीर पर की है। 

शनिवार को पहाड़पुर निवासी माया यादव अपनी बेटी शिवानी के साथ उनके यहां पूर्व में घटित चोरी की घटना के पर्दाफाश करने से संबंधित जानकारी लेने के लिए महिला हेल्प डेस्क पर पहुंची थी। आरोप है कि इसी बीच महिला सिपाही सुषमा से बात-बात में ही मां-बेटी उलझ गई। दोनों ने महिला सिपाही से मारपीट कर दी। वहीं महिला हेल्प डेस्क संबंधित रजिस्टर को फाड़ने की कोशिश की। हो हल्ला की आवाज सुनकर पहुंचे सिपाहियों ने बीच-बचाव किया। रसड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित मां माया यादव व बेटी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष

Post Comments

Comments