IRCS बलिया ने पोछे 24 पीड़ितों के आंसू, अफसर से ग्रामीण तक ने की सराहना Video
बैरिया, Ballia News : अग्नि पीड़ितों के जले पर मरहम लगाने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पहुंची इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने गोपाल नगर मल्लाह बस्ती के 24 अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। इसमें किचन सेट (भोजन बनाने व खाने के उपयोग वाले सभी बर्तन) 24 सेट, 24 बड़ा तिरपाल, धोती, कपड़े, हाइजेनिक किट आदि वितरित किया गया।
अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन और सभ्य समाज अग्नि पीड़ितों के साथ हैं। कोशिश होगी कि इस विपरीत मौसम में अग्नि पीड़ितों को कम से कम असुविधा हो। सरकारी सहायता भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आपदा के समय में तत्काल सहायता पहुंचाने वाले रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहना की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गोपाल नगर के साहनी बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें 24 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों के साथ-साथ उसमें रखा सामान व मोटरसाइकिल, साईकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से समन्वय स्थापित कर अल्प समय में पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराई, जिससे राहत सामग्री ससमय पीड़ितों के पास पहुंच सकीं। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है।
आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह ने विस्तार से योजना के बारे में लोगों को बताया। मौके पर मौजूद गांव वासियों ने रेडक्रास सोसायटी के इस प्रयास की प्रसंशा की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, नितेश पाठक (सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी), मंटू, अवधेश कुमार शर्मा, राजू यादव लेखपाल, अर्जुन यादव प्रधान प्रतिनिधि, किरण देवी प्रधान, जितेंद्र मिश्रा, अमरजीत साहनी ,सरल शाह, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments