IRCS बलिया ने पोछे 24 पीड़ितों के आंसू, अफसर से ग्रामीण तक ने की सराहना Video

IRCS बलिया ने पोछे 24 पीड़ितों के आंसू, अफसर से ग्रामीण तक ने की सराहना Video

बैरिया, Ballia News : अग्नि पीड़ितों के जले पर मरहम लगाने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पहुंची इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने गोपाल नगर मल्लाह बस्ती के 24 अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। इसमें किचन सेट (भोजन बनाने व खाने के उपयोग वाले सभी बर्तन) 24 सेट, 24 बड़ा तिरपाल, धोती, कपड़े, हाइजेनिक किट आदि वितरित किया गया।

अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन और सभ्य समाज अग्नि पीड़ितों के साथ हैं। कोशिश होगी कि इस विपरीत मौसम में अग्नि पीड़ितों को कम से कम असुविधा हो। सरकारी सहायता भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आपदा के समय में तत्काल सहायता पहुंचाने वाले रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहना की।

यह भी पढ़े Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें

गौरतलब है कि पिछले दिनों गोपाल नगर के साहनी बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें 24 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों के साथ-साथ उसमें रखा सामान व मोटरसाइकिल, साईकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़े स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग

उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से समन्वय स्थापित कर अल्प समय में पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराई, जिससे राहत सामग्री ससमय पीड़ितों के पास पहुंच सकीं। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है।

आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह ने विस्तार से योजना के बारे में लोगों को बताया। मौके पर मौजूद गांव वासियों ने रेडक्रास सोसायटी के इस प्रयास की प्रसंशा की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, नितेश पाठक (सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी), मंटू, अवधेश कुमार शर्मा, राजू यादव लेखपाल, अर्जुन यादव प्रधान प्रतिनिधि, किरण देवी प्रधान, जितेंद्र मिश्रा, अमरजीत साहनी ,सरल शाह, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे।

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक