बलिया में मोहर्रम के मद्देनजर आईजी ने किया नगर भ्रमण, मातहतों को दिए निर्देश
सिकंदरपुर, बलिया। 19 जुलाई से शुरू हो मातमी पर्व मोहर्रम को लेकर आईजी रेंज वाराणसी अखिलेश कुमार ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपराह्न करीब तीन बजे पुलिस चौकी सिकंदरपुर पहुंच कर संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान मोहर्रम के सदर से निकलने वाले जुलूसों की जानकारी ली। कहा कि पर्व आपसी सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक होता है। सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाना चाहिए।
किसी प्रकार का ऐसा कार्य न हो जो यहां को गंगा जमुनी तहजीब पर दाग लगाए। लोगों से अपील किया कि जिस प्रकार से पूर्व में शांति पूर्वक त्योहार मानने चले आ रहे हैं उसी प्रकार इस पर्व को भी मनाएं ताकि इत्र और गुलाबों की नगरी की खुशबू बरकरार रहे। इस दौरान मोहर्रम का जुलूस निकालने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई नई परंपरा कायम न किया जाए। पूर्व से चली आ रही व्यवस्था और रूट के अनुसार ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए।
इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार का रहम नहीं बरता जायेगा। इसके बाद आईजी ने कस्बे का भ्रमण कर लोगों से बात की। साथ ही कुछ ताजियादारों से भी मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस मौके पुलिस अधीक्षक एस आनंद, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, आकाश तिवारी, प्रयाग चौहान, फैजी अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुमताज अहमद, मोजमिल भाई, एनुल्हक आदि मौजूद रहे।
अजीत कुमार पाठक
Comments