उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों सम्मानित हुए बलिया के चिकित्सक सिद्धार्थ मणि दूबे
Ballia News : एक टीवी चैनल के तत्वाधान में आयोजित हेल्थ कांक्लेव कार्यक्रम में प्रदेश के कुछ चिकित्सकों को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में बलिया जिला महिला अस्पताल स्थित प्रश्वोत्तर केंद्र पर तैनात वरिष्ठ नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ मणि दूबे भी शामिल रहे।
ज्ञात हो कि डॉ दूबे को कोविड संक्रमण के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां (रेल से आने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग टीम का नोडल अधिकारी, कॉविड अस्पताल प्रबंधन टीम का सह नोडल अधिकारी, इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर का सह नोडल अधिकारी) मिली थी, जिसे डॉ दूबे ने बखूबी निर्वहन किया। महामारी के समय अपने दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन करने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही एवं सीडीओ डॉ विपिन जैन द्वारा वर्ष 2020 में स्वतंत्रता दिवस पर इन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वर्ष 2021 और 2022 में भी कोविड निरोधी कार्यों में सराहनीय प्रयास के लिए तत्कालीन सीडीओ प्रवीण वर्मा द्वारा डॉ दुबे को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया था।
Comments