बलिया : अभिनव के लिए खुशियों भरा रहा NEET का रिजल्ट, बताया कामयाबी का राज
Ballia News : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2023 का रिजल्ट अभिनव कुमार सिंह के लिए खुशियों भरा रहा। परीक्षा में अभिनव ने 720 में 633 अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का झंडा बुलंद किया है। अभिनव की सफल उड़ान से घर-परिवार, नाते-रिश्तेदार व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें : शिक्षक पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी ने बढ़ाया बलिया का मान, NEET परीक्षा में झटके 660 अंक
लक्ष्य के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले अभिनव की ऑल इंडिया रैंक 12592 तथा जनरल कैटेगरी रैंक 5781 है। मूल रूप से बलिया के गड़वार निवासी अभिनव के पिता हंस नाथ सिंह इंजीनियर है, जबकि मां सुनीता सिंह गृहणी। नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर से 10वीं की परीक्षा 93.6 प्रतिशत व 91.6 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण अभिनव नीट यूजी की परीक्षा में मिली सफलता से बहुत खुश हैं। इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और टीचर्स को दिया।
डाक्टर बनकर मरीजों की बेहतर सेवा को संकल्पित अभिनव ने तैयारी करने वाले छात्रों के लिएं कुछ टिप्स भी दिये। कहा कि फेसबुक व इन्स्टाग्राम को त्याग दें और लक्ष्य पर नजर रखे। शिक्षक की बातों को ध्यान से सुने और उनके दिखाए रास्ते पर चले, सफलता मिलनी तय है।
Comments