बलिया : जीवित्पुत्रिका के दिन ही मां से छीन गया बेटा, मचा कोहराम
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कस्बे के वार्ड नम्बर 12 (पश्चिम टोला मुहल्ला) में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। जीवित्पुत्रिका के दिन मासूम बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है।
वीरेंद्र राजभर उर्फ बुधन राजभर का चार वर्षीय पुत्र यश मुहल्ला में बजरंगबली की मूर्ति के लिए महावीरी झंडा के दौरान बनाए गये करकट शेड के पास चला गया। अनुमान हैं कि शेड के खम्भे में करेंट लगने से यश की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली कटवाकर यश को लेकर पीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यश की मौत से न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि आसपास का माहौल गमगीन हो गया है। यश अपने दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां रिंकू देवी के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन है। यश का बड़ा भाई आठ वर्षीय लाला अपने छोटे भाई के शव से लिपट कर रो रहा था। वही उसकी बारह वर्षीय बहन शालू बेसुध पड़ी थी। पिता वीरेंद्र के आंसू से मौजूद लोगो का कलेजा फट रहा था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments