Ballia News : 24 घंटे बाद बालक की मौत, स्वास्थ्य केन्द्र पर हंगामा ; एएनएम पर आरोप

Ballia News : 24 घंटे बाद बालक की मौत, स्वास्थ्य केन्द्र पर हंगामा ; एएनएम पर आरोप

बांसडीह, बलिया : क्षेत्र के नारायनपुर गांव के एएनएम द्वारा टीका लगाने के 24 घंटे बाद डेढ़ माह की मासूम की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने गुरूवार को स्वास्थ्य केंद्र पर बालक का शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि एक साथ चार सुई लगाने के कारण उनके बालक की मौत हुई है।

गांव के नगेंद्र राजभर ने डेढ़ माह के बालक को बुधवार को गांव की आशा बहु के कहने पर गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये थे। वहां एएनएम द्वारा टीके के चार डोज लगाये गये। परिजनों के अनुसार बच्चें के दोनों बाहों और दोनों जांघो में कुल चार इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद से ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने  आशा बहु से संपर्क किया तो उनका कहना था कि टीका लगने के बाद बच्चों को थोड़ी परेशानी बुखार, दस्त आदि होता है। इससे घबराने की आवश्यकता नही है।

इसके बाद परिजन आश्वस्त हो गये और धीरे धीरे बच्चे की हालत खराब होती गयी व देर रात उसकी मौत हो गयी।  मृत बच्चे के एक वर्ष के चचेरे भाई रोहन पुत्र भोला जिसे उस बच्चे के साथ ही आयु अनुसार कोई टीका लगाया गया था, उसकी भी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मृत बालक का शव लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचे और वहां हंगामा करने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद कर सभी कर्मचारी फरार हो गये।

यह भी पढ़े प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पंहुचे कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने विरोध कर रहे लोगों व बच्चे के पिता नगेन्द्र राजभर को समझाया तथा मामले में जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ वापस लौट गयी। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा। जिसके बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें

पीएचसी बेरूआरबारी के चिकित्सा अधीक्षक डा वरूण ज्ञानेश्वर ने बताया कि टीके लगने से किसी बच्चे की मौत नहीं हो सकती। स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को कई गांवों के बच्चों को टीका लगाया गया है। सभी ठीक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का पता चल जायेगा।

रिपोर्ट : विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान