बलिया डीएम ने आधा दर्जन अभियुक्तों को किया जिला बदर
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा जनपद बलिया को अपराध मुक्त बनाने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उ.प्र. गुण्डा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 3 के अंतर्गत 6 लोगो को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।
इसमें रामजियावन पुत्र बहादुर (निवासी आमघाट, थाना रसड़ा, बलिया), रवि शंकर दुबे पुत्र अंजनी दुबे (निवासी सरकंडा थाना मनियर बलिया), मुकेश सिंह पुत्र बलिराम सिंह (निवासी चौरा थाना नरही बलिया), सुरेंद्र यादव पुत्र लल्लन यादव (निवासी तीखा थाना फेफना बलिया), अंगद सहनी पुत्र स्व. मोती साहनी (निवासी पिपरौली बड़ागांव थाना उभाव बलिया) व समरजीत साहनी पुत्र स्व. मोती साहनी (निवासी पिपरौली बड़ागांव थाना उभाव बलिया) शामिल है। इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित थााा प्रभारियों की आख्या डीएम ने यह कार्रवाई की है।
Comments