जिला एथेलेटिक्स चैंपियनशिप : बलिया में आलोक, निधि और अभिषेक दौड़े सबसे तेज
Ballia News : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बलिया के तत्वाधान में आयोजित जनपदीय एथलेटिक चैम्पियनशिप के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। क्रीड़ा अधिकारी का स्वागत एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। अंडर 14 में 600 मीटर बालक वर्ग की रेस में आलोक कुमार गुप्ता प्रथम, हरेराम राम द्वितीय, चंद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 में 1600 मीटर बालिका वर्ग में निधि प्रजापति प्रथम, पल्लवी गुप्ता ने द्वितीय तथा खुशी यादव तीसरे स्थान प्राप्त की। अंडर 18 में 200 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक सिंह प्रथम, पुष्कर सिंह द्वितीय तथा दिलीप कुमार तृतीय रही। वहीं, 80 मीटर में प्रथम सुधीर पांडे प्राप्त किया।
कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि मेजर दिनेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जवाहर प्रसाद यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मेडल व सर्टिफिकेट वितरण किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. अरुण कुमार सिंह, सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, कुंदन गुप्ता, कुँवर सिंह, प्रभात राय ने बैच व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव, पवन कुमार राय, अजय राय मौजूद रहे। संचालन अजित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आफिसीयल टीम के शेखर गुप्ता, रिंकू खान, अनिकेत यादव 'अंकुर ', राकेश यादव, गोविंद, विवेक प्रजापति की भूमिका उल्लेखनीय रही।
Comments