14 लाख की खुशी पाकर 85 लोग बोले - Thanks बलिया पुलिस
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में बलिया पुलिस (Ballia Police) को सफलता मिली है। विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से 85 मोबाइल (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने मोबाइल स्वामियों को थाना परिसर में बुलाकर ससम्मान उनका मोबाइल सुपुर्द किया। मोबाइल स्वामियों के हाथ में जैसे ही उनकी मोबाइल मिली, खुशी का ठिकाना न रहा। अपना अपना मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने न सिर्फ पुलिस टीम बलिया का आभार व्यक्त किया, बल्कि भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। पुलिस टीम मे प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक अजय यादव, मु. आरक्षी रोहित कुमार व राकेश यादव, आरक्षी विकास सिंह, विनोद रघुवंशी व अर्जुन यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments