बलिया : क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए 2233 छात्र-छात्राएं, बीएसए और डायट प्राचार्य ने बढ़ाया उत्साह
बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार द्वारा विकास खण्ड खण्ड नगरा एवं रसड़ा के क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान विषयक यह क्विज प्रतियोगिता बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तार्किक क्षमता के विकास में सहायक होगी। बेसिक शिक्षा के प्रति समाज के दृष्टिकोण को भी बदलेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चो को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। विकासखण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के सफल, निष्पक्ष व पारदर्शी आयोजन के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर/प्रवक्ता, एसआरजी एवं एआरपी सहित कार्यक्रम के नोडल समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह तोमर को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया।
कार्यक्रम के नोडल समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिप्रेरित एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश व राज्य परियोजना द्वारा कार्यालय लखनऊ द्वारा संचालित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियो के सम्यक समझ विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के 16 ब्लाक/नगर संसाधन केंद्र (बैरिया व मुरलीछपरा के अतिरिक्त) पर किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 581 विद्यालय (उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय एव कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय) के 2233 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विकास खण्ड बैरिया और मुरलीछपरा की क्विज प्रतियोगिता 07 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जायेगा। सभी विकासखण्ड स्तर पर विजेता सर्वश्रेष्ठ 07 बच्चे जनपद स्तर पर कुल 126 बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ दो विज्ञान मॉडल प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के लिए नामित किए जाएंगे।
Comments