‘तुम्हारे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है’ कॉल आने के बाद घर से निकली मां का अपहरण, पुलिस के पास पहुंचे घरवाले
On
सांकेतिक तस्वीर
UP News : रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि उनके बच्चे का जगतपुर कस्बे में एक्सीडेंट हो गया है। बच्चे के एक्सीडेंट होने की खबर मिलते ही घर से निकली विवाहिता को अज्ञात वाहन सवारों ने अपहरण कर लिया। काफी देर तक महिला के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो वह पहले खोजबीन में जुट गए, लेकिन जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो सूचना रात में पुलिस को दी। सूचना के बाद एसओजी और थाने की पुलिस टीम में विवाहिता की खोजबीन में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जगतपुर थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार अग्रहरी की 25 वर्षीय पत्नी सुप्रिया के मोबाइल फोन पर बीते गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया कि उनके बेटे अंश का जगतपुर कस्बे में एक्सीडेंट हो गया है। अंश जगतपुर कस्बे के एक स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। यही नहीं, फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने विवाहिता को बताया कि वह सड़क पर आ जाए, हम वहां किसी को भे रहे हैं, जिससे वह जल्दी अस्पताल पहुंच जाएगी। इसके बाद घर से भागते हुए सड़क पर पहुंची विवाहिता को बोलेरो सवार अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। घटना के समय विवाहिता का पति घर पर मौजूद नहीं था।
काफी देर बाद परिजनों को जब जानकारी मिली तो पहले महिला की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन जब महिला का कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की सूचना थाने में दी गई। दिनदहाड़े महिला के हुए अपहरण की सूचना के बाद थाने की पुलिस के भी होश उड़ गए और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विवाहिता की खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन अभी तक विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने विवाहिता की खोजबीन करने के लिए एसओजी के साथ अलग-अलग तीन टीम पुलिस की गठित कर दी है। विवाहिता का मायका भी क्षेत्र के पूरे सोनार मजे रामगंज गांव में है। विवाहिता के मायके वाले भी खोज बीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि विवाहिता के लापता होने की सूचना मिली है। मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवाहिता की खोजबीन की जा रही है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments