Happy Mother's Day : मदर्स डे पर नहीं है कोई प्लान, तो इस तरह दें अपनी मां को सरप्राइज

Happy Mother's Day : मदर्स डे पर नहीं है कोई प्लान, तो इस तरह दें अपनी मां को सरप्राइज

Happy Mother's Day 2023 : मातृ दिवस दुनिया की हर एक मां को समर्पित है, जिसे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे मां की निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले उन्हें सम्मान और धन्यवाद देना है। इस वर्ष यह खास दिन आज यानि 14 मई को मनाया जा रहा है। 
 
वैसे तो हर कोई अपनी मां के महत्त्व को अच्छी तरीके से समझता है, लेकिन इस बात का अहसास मां को नहीं करवा पाता। ऐसे में मां को उनकी अहमियत का अहसास करवाने और उनको स्पेशल फील करवाने के लिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है। हर कोई इस दिन को अपने अलग अंदाज में मनाने की कोशिश करता है। 
 
आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ हमेशा खड़ी रहती है। इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना, काफी नहीं होता। बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। 
 
इस मदर्स डे आप अपनी मां के लिए कुछ चाहे ना करें लेकिन उन्हें प्यार से हैप्पी मदर्स डे कहना ना भूलें। अगर आप मां को Happy Mothers Day कहने के लिए Whatsapp Status और Images तलाश रहे हैं तो नीचे दिए गए संदेश आपके काम के हैं, जो उनके होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में खुशी ले आएंगे।
 
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है भगवान
 
हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां,
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पर
खड़ी रहती है मां।
 
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
इस कदर टकराती है,
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है।
 
मां के हाथों में मन्नत है,
मां के पैरों में जन्नत है।
 
मां तेरा होना ही
सबसे बड़ी ख़ुशी है,
और जो तू न हो तो
सारी खुशियां अधूरी हैं।
 
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
 
मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उमर
 
मां की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
 
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
 
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, 
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना। 
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
 
रब ने मां को यह आजमत कमाल दी
उसकी दुआ पर हर मुसीबत टाल दी,
मां के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी
कि जन्नत उठाकर माँ के कदमों में डाल दी
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video