बाइक सवार बदमाशों ने हेडमास्टर को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में अपराधियों ने गुरुवार की शाम सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को सरेआम गोलियों से भून डाला। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। नौबतपुर थानाक्षेत्र के रूस्तमगंज गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रधानाध्यापक का नाम महेश प्रसाद है। वह नौबतपुर थानाक्षेत्र के ममरेजपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि महेश प्रसाद अपनी बाइक से नौबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने रूस्तमगंज गांव के पास पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी, फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
स्थानीय लोगों ने घायल प्रधानाध्यापक को नौबतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
Comments