दोहरीकरण व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों की प्रगति का DRM ने लिया जायजा
On
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बुधवार को यात्री सुविधाओं के विकास, भटनी-औड़िहार दोहरीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने एवं इस खण्ड पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से मऊ-भटनी रेल खण्ड तथा मऊ, बेल्थरा रोड, लाररोड और सलेमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक सबसे पहले मऊ जं रेलवे स्टेशन पहुंचे। मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पर कोरोनॉ नियामकों के अनुपालन, स्वच्छता एवं यात्री सुख-सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता ,यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण यान से मऊ-भटनी रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े। मऊ-भटनी रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों के सन्दर्भ में वर्क प्लान की समीक्षा की गई और सम्भावित परिवर्तनों के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।
इसके पूर्व उन्होंने माहपुर-सादत स्टेशनों के बीच पड़ने वाले लेवल क्रासिंग संख्या 28 स्पेशल पर बने अंडर पास LHS का भी निरीक्षण किया। इससे जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिया। बेल्थरा रोड, लार रोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशनों पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण, भवन सुधार, पैदल उपरिगामी पुल, यार्ड प्लान, सिग्नलों एवं नई लाइन के संस्थापन हेतु मानक के अनुरूप स्थान निर्धारण तथा यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का गहन निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने मंडल रेल प्रबंधक को अपनी मांगो एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिसपर मंडल रेल प्रबंधक ने युक्तियुक्त मांगों को पूरा करने एवं कार्ययोजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया। मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, मंडल सुरक्षा कमांडेंट डा.अभिषेक रहे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments