बलिया डीएम ने लिया जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज, पहले ही दिन दिखा तल्ख तेवर
On
बलिया। जिला पंचायत सुधीर पासवान का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद मकर संक्रांति के दिन ही जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज ले लिया। साथ ही स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत परिषद में जाकर नाम एवं कार्यकाल वाली सूची को देखा और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जर्जर मकान को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। वहीं, जर्जर मकान से दुर्घटना हो सकती हैं, इस सम्बंध में एक लेटर तैयार कर बीएसए को भेजने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने लेखा अनुभाग, कर अधिकारी कक्ष, वित्तीय परामर्शदाता कार्यालय कक्ष, अवर अभियंता कक्ष, निर्माण कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष के अलावा अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया। रिकॉर्ड रूम में भरे कबाड़ और गंदगी की साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इस रिकार्ड रूम को 10 दिन के अंदर साफ-सफाई एवं फाइलों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। बाबू और चपरासियों की मीटिंग कराकर फाइलों को सुरक्षित कराने को कहा। कार्यालय में लटके बिजली तार को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कार्यालय में कबाड़ पड़ी मशीनों को तत्काल नीलामी कराने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी रमेश सिंह को दिये। इसके अलावा मीटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया। मीटिंग हाल में जो पानी का रिसाव हो रहा है, उसको ठीक कराये और साफ सफाई तथा पेंटिंग भी कराने को कहा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments