बलिया में रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार, मचा हड़कम्प
On
सुखपुरा, बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चट्टी पर स्थित जन सेवा केंद्र से वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर सुखपुरा पुलिस को सौंप दिया।
नरही थाना क्षेत्र के कोटवां नारायणपुर गांव निवासी अजेश कुमार राय पुत्र रविशंकर राय की एक जमीन विश्वंभर पार मौजे में है।इलाकाई लेखपाल पूरन सिंह उसी जमीन में स्वामित्व योजना का सर्वे कर रहा था, ताकि वहां पंचायत भवन बन सके। इसका प्रतिकार अजेश राय ने किया तो लेखपाल ने रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने का दिन समय और स्थान मुकर्रर भी हो गया। इसकी सूचना अजेश राय ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम को पहले ही दे दी थी। मंगलवार को अजेश राय ने हनुमानगंज चट्टी पर स्थित एक जन सेवा केंद्र पर मौजूद लेखपाल को जैसे ही 15000 रूपये रिश्वत के दिया, वैसे ही एंटी करप्शन टीम के सदस्य पहुंचकर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव,संतोष कुमार दीक्षित,नरेन्द्र कुमार सिंह, विजय नारायण प्रधान, पुनीत कुमार सिंह व सुनील कुमार यादव शामिल थे।
केपी चमन
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 Dec 2024 05:50:35
बैरिया, बलिया : खरमास के चढ़ते ही सोमवार को शहनाई की आवाज थम जाएगी। इस दौरान भगवान सूर्य वृषक राशि...
Comments