बलिया में संडे को 79 जगह लगा मेला, उमड़ा मरीजों का रेला

बलिया में संडे को 79 जगह लगा मेला, उमड़ा मरीजों का रेला


बलिया। जनपद के 79 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। अवकाश का दिन एक बार फिर से जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर-दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले 4997 लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। जिसमें 1865 पुरुष, 2398 महिला एवं 734 बच्चे शामिल हैं। आरोग्य मेले में स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई  मेले में कोविड जांच, गोल्डेन कार्ड, गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच की गई एवं निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।
सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के कुल 79 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर 49 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। मेले में सुविधाएं बढ़ाए जाने एवं मेले का प्रचार प्रसार बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

नवनीत मिश्र

Post Comments

Comments