बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी में वीणा वादिनी की आराधना संग मुख्य प्रबंध निदेशक ने दिया यह संदेश
On
बलिया। शहर से सटे संवरूबांध स्थित राधाकृष्ण एकेडमी (Radhakrishnan Academy) में वसंत पंचमी का पावन पर्व मां वीणा वादिनी का पूजन अर्चन संग हर्षोल्लास मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञानवान होने की प्रार्थना की।
छात्र-छात्राओं को बसंतोत्सव की बधाई देते हुए मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने कहा कि सबसे खुशनुमा महीना और ऋतुओं में बंसत ही है। इस पर्व के साथ ही बसंत की शुरुआत होती है। बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ होता है। मेरी शुभकामना है, जिन्दगी में नई चेतना के साथ नवस्फूर्ति उत्पन्न करने वाला यह बसंत आप सभी को नई ऊंचाई दे।इससे पहले मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र, विद्यालय की अध्यक्ष अनीता मिश्रा, प्रिंसिपल डॉ. आशेष कुमार झा, वाइस प्रिंसिपल जीवेश पांडेय, दिलीप प्रकाश पांडेय, नेहा सिंह, अमित गुप्ता, अजय त्रिपाठी इत्यादि ने विधि-विधान से मां सरस्वती का पूजन किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments