बलिया : लापरवाही में फंसी शिक्षिका, बीएसए ने किया सस्पेंड
On
बलिया। वायरल फोटो व खण्ड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्रावि खड़सरा नं.1 की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती विन्दू गोड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव को सौंपते हुए 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट तलब किया है। वहीं, निलंबन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को कम्पोजिट विद्यालय खेजुरी से संबद्ध किया गया है।
बीएसए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 15 अगस्त 2021 को ध्वज को नियमानुसार उतारकर रखा नहीं गया, जिससे 16 अगस्त 2021 को प्रातः तक ध्वज विद्यालय पर दिखाई दे रहा था। ध्वज का फोटो वायरल होने पर बीएसए ने प्रथम दृष्टया प्रभारी प्रधानाध्यापिका को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया है। इन पर शिक्षक सेवा आचरण नियमावली के सापेक्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान हेतु निर्धारित मानदण्डों का उल्लंघन करने, Flag code of India Part II-sec 2.2 Sub. Sec-xi afte "Where the flag is disaplyed in open, it should, as for as possible, be flown from sunrise to sun set, irrespective of whether condition का उल्लंघन, कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता का आवरण करने का आरोप है। निलंबन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments