...तो ये है बलिया स्वास्थ्य विभाग के सीएमडी स्टोर की सच्चाई
On
बलिया। कोविड-19 को लेकर शासन-प्रशासन भले ही गंभीरता बरत रहा हो, पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी अभी भी पुराने धर्रे पर काम कर रहे है। बानगी स्वरूप स्वास्थ्य विभाग के सीएमडी स्टोर को देखा जा सकता है। स्टोर के बाबू का न तो आने का समय ठीक है न जाने का। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग में सीएमडी स्टोर एक ऐसी जगह है, जहां से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड अस्पतालों में सामान की आपूर्ति की जाती है। सबसे अहम बात यह है कि यह स्टोर सीएमओ आवास के बगल में है, फिर भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। मंगलवार को स्टोर तो खुला था, लेकिन 11.40 बजे तक बाबू की कुर्सी खाली थी। इस बावत सम्बंधित बाबू पारस जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे समय से ही स्टोर पहुंचते है। आज भी आये है, लेकिन सीएमओ कार्यालय की ओर आये है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments